प्रशासन के आदेशों की उड़ाई जा रही हैं, खुलेआम धज्जियाँ|
शाहजहाँपुर।। लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए गए थे कि मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा। लेकिन प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा गई|
सोशल मीडिया पर प्रसारित इन फोटोस के आधार पर आप देख सकते है की कैसे मतदाता, मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाकर वोट डालते समय की, सेल्फी खींचकर सोशल साइट पर डाल रहे है, वही इससे मतदान की गोपनीयता भी भंग हो रही है| जानकारी अनुसार जहा शाहजहाँपुर के प्रशासनिक अधिकारी एवं सूचना विभाग द्वारा मनमानी कर चौथे स्तम्भ को तो मतदान केन्द्रो के कवरेज हेतु पास जारी नहीं कर जहा उनका उपाहस उड़ाया गया तथा मीडिया को बूथ पर कैमरा और फोन ले जानें के लिए जो रोंक लगा रखी थी वही एक आम मतदाता किस तरह मोबाइल से EVM मशीन के सामने खड़े होकर अपना फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं|