![](https://scontent-bom1-2.xx.fbcdn.net/v/t1.0-0/s526x296/58443997_1006821522856245_4450095205424562176_n.jpg?_nc_cat=102&_nc_ht=scontent-bom1-2.xx&oh=365093398495cf203b216f864330fc13&oe=5D6C4203)
दरअसल, बीजेपी नेता और एटा के वर्तमान सांसद राजवीर सिंह प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे तभी उनका हेलीकॉप्टर उनको लिए बगैर ही उड़ गया. हेलीकॉप्टर के जाने के बाद नाराज राजवीर सिंह कार में सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हुए.
मिली जानकारी के मुताबिक, राजवीर सिंह जब मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे तभी उनका हेलीकॉप्टर उनको लिए बगैर ही लखनऊ के लिए रवाना हो गया. इस बात से वे काफी नाराज हो गए. राजवीर सिंह यहां पर कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. घटना जिले की कोसम ईमाम गांव की है. बता दें कि राजवीर सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के पुत्र हैं.