![](https://scontent-bom1-2.xx.fbcdn.net/v/t1.0-0/s526x296/65198993_1041880799350317_8760512340601864192_n.jpg?_nc_cat=107&_nc_oc=AQmsEjLteD5FGuykNJX2B_deD-XNY3VYU5fB9CJitRRS_TRA46vHrmh0AMfWf0z7Ftg&_nc_ht=scontent-bom1-2.xx&oh=14188b565973d3795d2c2cbf9dde97d4&oe=5D7F02FE)
याचिका में मांग की गई है कि टीम जांच कर तीन महीनों के भीतर सुप्रीम कोर्ट को इसकी रिपोर्ट सौंपे. साथ ही टीम के जरिए इस बात की भी जांच की जाए कि आखिर किसकी लापरवाही से 100 से ज्यादा बच्चों की जान गई.
याचिका में कहा गया है कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का उपचार मुफ्त कराया जाए. सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार और बिहार सरकार को आदेश दे कि चमकी बुखार से प्रभावित जगहों पर तुरंत एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम और दवाइयां पहुंचाई जाए.बता दें कि चमकी बुखार के कारण मुजफ्फरपुर में अब तक 114 बच्चों की जान जा चुकी है.
इस मामले में इससे पहले भी दो वकीलों ने जनहित याचिका दायर की. याचिका में कहा गया कि प्रभावित इलाकों में केंद्र और बिहार सरकार को 500 आईसीयू स्थापित करने और मेडिकल एक्सपर्ट टीम भेजने के निर्देश दिए जाएं. साथ ही 100 मोबाइल आईसीयू मुजफ्फरपुर भेजा जाए और मेडिकल बोर्ड बनाया जाए. इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी.