News Today, Digital News Broadcasting | Hindi News, Today News, Time News, News Today, India Today - Today Time Group Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips चमकी बुखार : 100 से ज्यादा बच्चों की मौत, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
Headline News
Loading...

Ads Area

चमकी बुखार : 100 से ज्यादा बच्चों की मौत, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

     बिहार में चमकी बुखार का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और जनहित याचिका दाखिल की गई है. वकील शिव कुमार त्रिपाठी के जरिए याचिका दायर की गई. याचिका में कहा गया है कि एक मेडिकल एक्सपर्ट की टीम का गठन किया जाए जो चमकी बुखार फैलने के पीछे की वजह की जांच करे.
    याचिका में मांग की गई है कि टीम जांच कर तीन महीनों के भीतर सुप्रीम कोर्ट को इसकी रिपोर्ट सौंपे. साथ ही टीम के जरिए इस बात की भी जांच की जाए कि आखिर किसकी लापरवाही से 100 से ज्यादा बच्चों की जान गई.
     याचिका में कहा गया है कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का उपचार मुफ्त कराया जाए. सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार और बिहार सरकार को आदेश दे कि चमकी बुखार से प्रभावित जगहों पर तुरंत एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम और दवाइयां पहुंचाई जाए.बता दें कि चमकी बुखार के कारण मुजफ्फरपुर में अब तक 114 बच्चों की जान जा चुकी है.
     इस मामले में इससे पहले भी दो वकीलों ने जनहित याचिका दायर की. याचिका में कहा गया कि प्रभावित इलाकों में केंद्र और बिहार सरकार को 500 आईसीयू स्थापित करने और मेडिकल एक्सपर्ट टीम भेजने के निर्देश दिए जाएं. साथ ही 100 मोबाइल आईसीयू मुजफ्फरपुर भेजा जाए और मेडिकल बोर्ड बनाया जाए. इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी.

Post a Comment

0 Comments