![](https://scontent-bom1-1.xx.fbcdn.net/v/t1.0-0/p526x296/61670556_1030911753780555_6935548781974781952_n.jpg?_nc_cat=107&_nc_oc=AQkMP_8Rly2ZmN-66heyeYuKHg9fgQRqZZjgyRmXVJ3PuEfsBacmjy04NTjN50-T2ps&_nc_ht=scontent-bom1-1.xx&oh=8ff54fea0eb596ab71f4eece949a8aae&oe=5D8414E1)
इस घटना के वीडियो में आदमी एक छोटी सी मेज पर खड़ा दिखाई देता है और 12 साल के उसके बेटे की गर्दन में बेटशीट बंधी हुई है. इसी के सहारे वह बेटे को पंखे से लटका देता है. बेटा भी किसी तरह का प्रतिरोध नहीं करता. आदमी तब तक अपने बेटे को पकड़े रहता है, जब तक वह शांत नहीं हो जाता. पास में ही एक महिला की भी लाश पड़ी दिख रही है. आदमी की 17 साल की बेटी चीखते हुए इस पूरी घटना का वीडियो बना रही है.
बेटी ने जब अपने पिता की इस क्रूर हरकत के बारे में पड़ोसियों को बताया तब पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी लड़की का बयान दर्ज करना बाकी है.
बता दें इसी तरह की भयावह घटना पिछले साल उत्तरी दिल्ली में देखने को मिली थी. यहां के बुरारी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों ने अंधविश्वास के चलते फांसी लगा ली थी. फांसी लगाने से पहले परिवार ने एक वीडियो भी बनाया था.