![](https://scontent-bom1-2.xx.fbcdn.net/v/t1.0-9/64464906_1041881776016886_4486780191841976320_n.jpg?_nc_cat=102&_nc_oc=AQkUY8eCaX49Zkpp2ZY3wAIrfq3flQhpTMLN4ULhGgXUCJ3pqT8-uINUKHo6eoySLBQ&_nc_ht=scontent-bom1-2.xx&oh=ce9be89ed452a30eb5daaed57f0cdd86&oe=5D9412F2)
मस्तिष्क में पहुंचने पर ये वायरस कोशिकाओं में सूजन पैदा कर देते हैं. जिसकी वजह से शरीर का 'सेंट्रल नर्वस सिस्टम' खराब हो जाता है. चमकी बुखार में बच्चे को लगातार तेज बुखार चढ़ा रहता है.
बदन में ऐंठन के साथ बच्चा अपने दांत पर दांत चढ़ाए रहता हैं. शरीर में कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश होता रहता है. शरीर में कंपन के साथ बार-बार झटके लगते रहते हैं. यहां तक कि शरीर भी सुन्न हो जाता है.