नई दिल्ली।। जी हां यह बात पूरी तरह सच है कि नये टै्फिक नियम भगवान राम पर भी भारी पड गये हैं जिसके चलते उन्हें एक लाख इक्तालिस हजार रूपये का एक भारी भरकम चालान भी भरना पडा है। हा एक बात दीगर है कि यह भगवान राम राजस्थान के रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर है। जिन्हें अब तक का सबसे मंहगा चालान भरना पडा है।
राजस्थान के इस व्यापारी पर जुर्माना ओवरलोडिंग के चलते लगाया गया है जिसे उन्होंंनें दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में भर भी दिया है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भारी भरकम चालान का रिकार्ड दिल्ली के एक ट्रक पर है जिसे हरियाणा में लगाया गया था जिसका जुर्माना 86 हजार रूप्ये था।