![Image result for sanjay nirupam blame on congress](https://img.etimg.com/thumb/msid-71436458,width-300,resizemode-4,imgsize-16524/.jpg)
मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करने हुए संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस को अब उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है। संजय का कहना है कि मैंने सिर्फ एक टिकट की सिफारिश की थी लेकिन उसे भी निरस्त कर दिया गया। मैं पार्टी प्रमुख को बता चुका हूं कि में अब पार्टी के लिए प्रचार नहीं करूंगा। यह मेरा अंतिम फैसला है।निरुपम ने कहा कि मैं अभी पार्टी को गुड बाय नही कह रहा हूं लेकिन पार्टी में मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि मैं ज्यादा दिन इसमें नहीं रह पाऊंगा।