चुनाव प्रचार के लिये शिव सेना ने उर्दू में लगाये होर्डिंग, लिखी ये बात
Headline News
Loading...

Ads Area

चुनाव प्रचार के लिये शिव सेना ने उर्दू में लगाये होर्डिंग, लिखी ये बात

   मुंबई/महाराष्ट्र।। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये तारीख का ऐलान हो चुका है ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में लग चुकी हैं, शिवसेना ने भी पूरा दम खम दिखाते हुए मैदान में उतर चुकी है।
    इस बार एक खास बात ये है कि ठाकरे परिवार से कोई सदस्य मैदान में उतरने जारहा है, इसी लिये अपने राजनीति जीवन के शुरुआत से ही मराठी मानुस और मराठी अस्मिता के नाम पर राजनीति करने वाली शिवसेना ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शायद अपनी विचारधारा में थोड़ा लचीलापन अपनाया है।
   ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि क्योंकि कि इस बार शिवसेना के प्रचार में मराठी ही नहीं कई भारतीय भाषाओं की झलक देखने को मिल रही है। शिवसेना, भाजपा और खुद के लिए 50:50 के अनुपात में सीटों का बंटवारा चाह रही है। इसके तहत दोनों पार्टियों को 135-135 सीटें मिलेंगी और 288 सदस्यीय विधानसभा में 18 सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments