अक्सर लोग गरीब बनकर लोगों से पैसे मांगते हैं। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन या फिर होटलों के पास आपकों भीख मांगते हुए भिखारी नजर आते हैं।
हालांकि विश्व के कई देशों में भीख मांगना अपराध माना जाता है लेकिन इसके बावजूद आज भी दुनिया के कई इलाकों में भीख मांगना का कारोबार चरम पर है।
एक ऐसी महिला भिखारी जो पैसों के मामले बहुत अमीर है। इस महिला भिखारी के बैंक अकाउंट में इतने पैसे हैं, जिसे देखकर बैंक वालों के भी होश उड़ गए है। लेबनान की रहने वाली इस महिला का नाम मोहम्मद अवद है और वह भीख मांगती है। जानकारी के मुताबिक उसके बैंक अकाउंट में करीब 6.37 करोड़ रुपये हैं।
इसका खुलासा तब हुआ जब वह अपने पैसे को एक बैंक से एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करा रही थी तब जाकर पता चला कि उसके इतना पैसा है। बैंक कर्मचारियों में भी हड़कम्प मच गया जब उस महिला ने जितना बताया था उतनी नकदी थी। इतना ही नहीं महिला के दो चेक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। महिला एक प्रसिद्ध अस्पताल के सामने बैठकर भीख मांगती है। वो लोगों के बीच भिखारी के तौर पर ही जानी जाती है।