फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने और प्रमोशन लेने में तीन शिक्षकों पर कार्रवाई, वसूली जाएगी पूरी सैलरी |
Headline News
Loading...

Ads Area

फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने और प्रमोशन लेने में तीन शिक्षकों पर कार्रवाई, वसूली जाएगी पूरी सैलरी |

Image result for farziwada kar teacher ki naukari   बलिया में शिक्षा विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी और पदोन्नति के मामलों में तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की है। इसके तहत जहां गड़वार में एक सहायक अध्यापक को बर्खास्त कर दिया गया। वहीं, बांसडीह में फर्जी अंकपंत्रों के आधार पर नौकरी के मामले में शिक्षिका पूनम यादव पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
   इसके अलावा रेवती में एक शिक्षक को फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने पर उसकी सेवा समाप्त कर दी है। इन पर मुकदमा दर्ज करा कर अब तक लिए गए वेतन की रिकवरी करने का आदेश दिया गया है।
    शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक में समायोजित हुई शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर पर तैनात मीना यादव को ऐसे ही मामले में बीएसए सुभाष गुप्ता ने बर्खास्त कर दिया। उनके द्वारा अंकपत्रों में कूटरचना कर नियुक्ति पाने का आरोप है। बीएसए ने नियुक्ति तिथि से सेवा समाप्त करते हुए मानदेय व समायोजन के दौरान वेतन आदि के रूप में भुगतानिक धनराशि की रिकवरी का आदेश दिया है।

Post a Comment

0 Comments