अब तक नये व्हीकल एक्ट से आम आदमी ही परेशान था और उसकी जेबे ढीली हो रही थी, लेकिन अब आमलोगों से ज्यादा पुलिसकर्मियों की जेबें ढीली होने वाली है।
दरअसल पुलिस परिवहन मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को किसी हाल में बख्क्षा नहीं जायेगा। यदि कोई भी पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करता पकड़ा गया तो उससे दुगना जुर्माने देना पड़ेगा।
वहीं आदेश में कहा गया है कि उनके जुर्माने की रकम को उनके वेतन से कटौती की जायेगी। इतना ही नहीं उनके उपर कठोर अनुशासत्मक कार्रवाई की जायेगी।