बाबा राम रहीम और आसाराम बापू के बाद हरियाणा के एक और बाबा का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये बाबा है गुरुग्राम में बहेडा कला गांव का। जिसका नामबाबा ज्योतिगिरी महाराज है। यह कई महिलाओं के साथ यौन शोषण में संलिप्त पाए गया है और इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। अब गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल वीडियो की जांच कर रही है। इस मामले में वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद तथाकथित बाबा अपने आश्रम से गायब हो गया है। इस बाबा पर आरोप है कि आश्रम में आने वाली महिलाओं और बच्चियों के साथ वह जबरन संबंध बनाता था। अब तक दर्जनों बच्चों के साथ यौन शोषण कर चुका है।इस मामले में शिकायत करने वाली महिला भी एक पीड़िता है जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। कृपया ऐसे बाबाओं से सावधान रहेंं।