बाबा ज्योतिगिरी का वीडियो वायरल, महिलाओं/बच्चों का करता था यौन शोषण
Headline News
Loading...

Ads Area

बाबा ज्योतिगिरी का वीडियो वायरल, महिलाओं/बच्चों का करता था यौन शोषण

Image result for jyoti giri maharaj video viral  बाबा राम रहीम और आसाराम बापू के बाद हरियाणा के एक और बाबा का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
  ये बाबा है गुरुग्राम में बहेडा कला गांव का। जिसका नामबाबा ज्योतिगिरी महाराज है। यह कई महिलाओं के साथ यौन शोषण में संलिप्त पाए गया है और इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। अब गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल वीडियो की जांच कर रही है। इस मामले में वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
   वायरल वीडियो के सामने आने के बाद तथाकथित बाबा अपने आश्रम से गायब हो गया है। इस बाबा पर आरोप है कि आश्रम में आने वाली महिलाओं और बच्चियों के साथ वह जबरन संबंध बनाता था। अब तक दर्जनों बच्चों के साथ यौन शोषण कर चुका है।इस मामले में शिकायत करने वाली महिला भी एक पीड़िता है जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। कृपया ऐसे बाबाओं से सावधान रहेंं।

Post a Comment

0 Comments