लखनऊ।। बिजली बकाये का भुगतान न करने वाले नेताओं- अफसरों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन नेताओं और अफसरों का बिजली बकाया 24 घंटे के अंदर नहीं जमा किया जाता है तो उनका बिजली कनेक्शन काट दो। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद हड़कंप मच गया है।
बता दें कि इससे पहल ऊर्जा मंत्री श्रीकांत ने बताया कि सबसे पहले बिजली बिलों की वसूली भाजपा के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, जिलाध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों- अध्यक्षों, नगर निगम और नगर पालिका के अध्यक्षों, बोर्ड और निगमों के अध्यक्षों से की जाएगी।
खास बात ये है कि इसकी शुरुआत श्रीकांत शर्मा के आवास के साथ की जाएगी। सबसे पहला मीटर श्रीकांत के घर पर ही लगाया जाएगा।