
पंजाब के कपूरथला में बाबा काहन सिहं गुरुद्वारा है। यहां पर लोग मन्नत पूरी होने के लिए शराब चढ़ाते हैं। गुरुद्वारे में लोग बढ़िया ब्रांड की अंग्रेजी शराब लेकर आते हैं। इन सभी ब्रांडों की शराब को एक बड़ी केतली में डाला जाता है। केतली से शराब प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को पीने के लिए दी जाती है।
यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु मन्नत मांगने आते हैं। इनमें विदेश में सेटल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है। ऐसी मान्यता है कि यहां शराब चढ़ाने और लंगर लगाने से लोगों को वीजा जल्दी मिल जाता है और वे विदेश में ही सेटल हो जाते हैं।

1944 में दस साल यहां रहने के बाद वे जलालाबाद चले गए जहां उनकी मौत हो गई। गांव वालों ने उनकी याद में यहां गुरुद्वारे की स्थापना की। तब से यहां पर शराब चढ़ाकर मन्नत मांगने का प्रचलन है।