
इस मामले में पाकिस्तान कुछ भी चीन से नहीं पूछता है, जबकि चीन अपने यहां मुस्लिमानों को अलग-थलग करने की तैयारी में है। चीन से मिली जानकारी के अनुसार अब वह अपने तरीके से कुरान सहित अन्य धार्मिक ग्रंथों को लिखने की तैयारी में हैं। इस खबर के आने से मुस्लिमों काफी रोष है लेकिन पाकिस्तान अभी तक इस पर चुप्पी साधे हैं।
चीन के शिनजियांग शहर में मुस्लिमों के खिलाफ लगातार अत्याचार हो रहा है। इतना ही नहीं मुस्लिमों को दबाने की कोशिश भी की जाती है और उनके परिवार से दूर डिटेंशन कैंपों के हवाले कर दिया जाता है।

खुद को पाकिस्तान इस्लाम धर्म का रक्षक बताता है लेकिन उसका पड़ोसी चीन लगातार मुस्लिमों पर अत्याचार करता है और पाक इससे हमेशा अंजान रहता है। अब चीन कुरान, बाइबल सहित उन धर्म ग्रंथों को अपने हिसाब से लिखेगा। अब देखना रोचक होगा कि पाकिस्तान इसपर कोई प्रतिक्रिया देता है या नहीं।