जब इस महिला ने महज 1132 रुपये में बेच दिया अपना पति
Headline News
Loading...

Ads Area

जब इस महिला ने महज 1132 रुपये में बेच दिया अपना पति

    केन्या में एक महिला अपने पति को दूसरी औरत के साथ देख आग बबूला हो उठी | एडना मुकावाना नामक महिला ने अपने बिस्तर पर पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ने के बाद उसे घर से निकाल दिया। इससे पहली महिला ने अपनी सौतन को कहा कि वह 17 डॉलर लेकर उसके पति को हमेशा के लिए छोड़ दे। 
   लेकिन, जब दूसरी महिला ने कहा कि वह भी उसे 17 डॉलर का ऑफर दे रही है कि वह अपने पति को हमेशा के लिए उसे दे दे, तो इस ऑफर को एडना मुकावाना ने स्वीकार कर लिया। एडना ने 17 डॉलर यानी महज 1,132 रुपये में उसे ही बेच दिया। इस पैसे से उसने अपने बच्चों के लिए नए साल के कपड़े और कुछ खिलौने खरीद लिए। महिला ने कहा है कि वह पति की बेवफाई के बाद उसके साथ हरगिज नहीं रहना चाहती।

Post a Comment

0 Comments