News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News इस महिला ने अनुराधा पौंडवाला को बताया अपनी मां, 50 करोड़ रुपये मांगी हर्जाना
Headline News
Loading...

Ads Area

इस महिला ने अनुराधा पौंडवाला को बताया अपनी मां, 50 करोड़ रुपये मांगी हर्जाना

    बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल के खिलाफ एक महिला द्वारा कोर्ट में मामला दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि केरल की एक 45 वर्षीय करमाला मॉडेक्स ने गायिका अनुराधा पौंडवाल को अपनी जैविक मां होने का दावा किया है। 
    करमाला के मुताबिक उनका जन्म साल 1975 में हुआ था। जब वह बमुश्किल चार दिन की थीं, तभी अनुराधा ने उन्हें पोंनाचन और अगनेस को सौंप दिया था। महिला का कहना है कि करीब पांच साल पहले मृत्यु शैया पर लेटे मेरे पालक पिता पोंनाचन ने अनुराधा पौडवाल के मेरी जैविक मां होने की सच्चाई बताई। उन्होंने बताया कि वह अनुराधा के करीबी मित्र थे।
    दरअसल, अनुराधा उस समय प्लेबैक गायिका के रूप में अपना करियर संवारने में मशगूल थीं। रिकॉर्डिंग की व्यस्तता के बीच वह बच्चे की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं थीं। करमाला की ओर से तिरुवनंतपुरम की पारिवारिक अदालत में 67 साल की गायिका के खिलाफ केस दायर कर 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की है।

Post a Comment

0 Comments