58 की प्रेमिका 16 का प्रेमी, करवा दो शादी नहीं तो खालेंगे जहर
Headline News
Loading...

Ads Area

58 की प्रेमिका 16 का प्रेमी, करवा दो शादी नहीं तो खालेंगे जहर

कहते है प्यार अंधा होता है। ऐसा ही एक मामला बुग्गावाला थाना क्षत्र में देखने को मिला है। 
    यूपी के जिला सहारनपुर बेहट गाँव की आठ बच्चों की मां नाबालिग प्रेमी संग घर से फरार हो गई। रास्ते मे दोनो को परिजनों ने पकड़ लिया। परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई की। वहीं दोनो साथ रहने पर अड़ गए। इस बीच युवक ने जहरीला पदार्थ भी खाने की कोशिश की। 
    मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षो के बीच सुलह का प्रयास किया और दोनो पक्षों को घर लौटने के लिए कहा। लेकिन फिर भी महिला युवक के घर ही रुकी हुई है।नाबालिक युवक व अधेड़ महिला अभी भी शादी करने की जिद पर अड़े हुए है। 
   जानकारी के अनुसार फैजाबाद बेहट जनपद सहारनपुर की 58 वर्षीय एक महिला जो कि आठ बच्चो की माँ है। जिसमें चार बच्चों की शादी कर चुकी है। उसकी मुलाकात लालवाला खालसा निवासी 16 वर्षीय युवक से तब हुई थी थी जब वह महिला के गांव में एक वर्ष तक जेसीबी मशीन पर काम कर रहा था। उसी समय इस महिला से इसके अवैध सम्बन्ध बन गए। 
    मंगलवार को यह महिला इस नाबालिग युवक के साथ जन्म जन्मो तक साथ मरने जीने की कसमें खाकर अपने घर से भाग आई। पीछे से आए युवक के परिजनों ने युवक को हजाराग्रांट के समीप पुल पर पकड़ लिया। यहां उन्होंने युवक की जमकर धुनाई की। इसके बाद युवक ने जहरीला पदार्थ भी खाने की कोशिश की। 
     इस घटनाक्रम की वीडियो भी वायरल हुई है। वहीं महिला और युवक आपस मे अभी भी शादी करने की जिद पर अड़े हुए है। युवक के परिजन शादी करने से साफ मना कर रहे है। मामला बुग्गावाला थाना तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षो को घर पर सुलहनामा करने के नाम पर अभी घर लौटा दिए है। महिला अभी युवक के घर पर ही मौजूद है। वहीं यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments