जामनगर।। गुजरात के जामनगर में दूल्हे की बारात में उसके परिवार के सदस्यों ने 90 लाख रुपए के नोट दूल्हे के ऊपर निछावर कर हवा में उड़ा दिए। बारातियों ने 100, 500 और 2000 रुपये के नोट दूल्हे पर निछावर किए। डांस करते हुए हवा में लाखों रुप्यों के नोट उड़ा डाले। शनिवार को इस शादी का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें परिवार के सदस्य बारात में नोट उड़ाते हुए दिख रहे हैं।
जामनगर के जिला गांव के जडेजा परिवार में यह शादी हुई है। दूल्हा ऋषि राज जडेजा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराकर अपने गांव कुंनड ले गया। यह शादी बड़ी चर्चाओं में है। जहां सब और मंदी की चर्चाएं हो रही हैं। वहां 90 लाख रुपए के नोट दूल्हे पर उड़ाए जा रहे हैं।