Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips जहा पूरा देश बर्बाद हो चूका है वहा BJP की कमाई 135% बढ़ी
Headline News
Loading...

Ads Area

जहा पूरा देश बर्बाद हो चूका है वहा BJP की कमाई 135% बढ़ी

देश में मंदी है और बीजेपी के इनकम में तेज़ी, ऐसा क्यों ? 
     ऐसे समय में जब भारतीय अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुज़र रही है, तब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आय में ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2018-19 में पार्टी की आय 135 फीसदी बढ़कर 2,410 करोड़ रुपए हो गई है। 2017-18 में बीजेपी की आय कुल 1,027 करोड़ थी। 
   अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बात का खुलासा बीजेपी की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2,410 करोड़ रुपए में बीजेपी ने 1,450 करोड़ रुपए चुनावी बॉन्ड के -ज़रिए हासिल किए हैं। जबकि 2017-18 में पार्टी को चुनावी बॉन्ड के ज़रिए महज़ 210 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। 
   बीजेपी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दिखाया है कि पार्टी ने 2018-19 के लिए कुल खर्च 1,005 करोड़ रुपए किए हैं। जो कि पिछले साल के मुकाबले 32 फीसदी ज़्यादा है। 2017-18 में पार्टी ने 758 करोड़ रुपए ही खर्च किए थे। 
   इसके साथ ही 2018-19 में पार्टी ने प्रचार पर भी ज़्यादा खर्च किया है। पार्टी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में चुनाव और सामान्य प्रचार पर पार्टी ने 792.4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जबकि 2017-18 में यो खर्च 567 करोड़ रुपए था। 
   बता दें कि ये रिपोर्ट एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा सात राष्ट्रीय दलों के कुल आय और व्यय का विश्लेषण करने के बाद तैयार की गई है। जैसा कि चुनाव आयोग को उनके आयकर रिटर्न में घोषित किया गया था।

Post a Comment

0 Comments