प्यार को पाने के लिए लड़की ने किया धर्म परिवर्तन, पति से मिला धोखा
Headline News
Loading...

Ads Area

प्यार को पाने के लिए लड़की ने किया धर्म परिवर्तन, पति से मिला धोखा

प्यार को पाने के लिए लड़की ने किया धर्म परिवर्तन अब 5 साल बाद पहुँची SP के पास क्लिक करें और जाने पूरी खबर
    आप ने सुना होगा प्यार अंधा होता है। प्रेमी जोड़े समझते है कि हमको मेरा प्यार मिल गया दुनिया का सब खुशी मिल गया। प्यार को पाने के लिए उस वक्त इन्शान कुछ भी कर देगा, जी हा में आप को बता दु की बिहार के बक्सर जिला में कुछ इस तरह का मामला देखने को मिला है।
    कहते हैं मोहब्बत जाति बंधन, उम्र और संप्रदाय का मोहताज नहीं होता. समाज की वह परवाह भी नहीं करता. अपनी प्रेम की भावनाओं में खाए गए कसमों को निभाने के लिए एक प्रेमिका किसी भी स्तर तक चली जाती है. कुछ ऐसा ही मामला बक्सर जिले का है, जहां एक मुस्लिम लड़की अपने प्यार को पाने के लिए हिंदू बन बैठी।
    बक्सर की रहने वाली नेहा परवीन अपने प्यार के खातिर नेहा द्विवेदी बनी. बावजूद इसके पांच साल बाद उसे धोखा मिला. पति ने शादी के पांच साल बाद दूसरी शादी कर ली. अब नेहा ने बक्सर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा से न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments