लहसुन चोरी के शक में भीड़ ने की शख्स की पिटाई, नंगा कर जुलूस
Headline News
Loading...

Ads Area

लहसुन चोरी के शक में भीड़ ने की शख्स की पिटाई, नंगा कर जुलूस

Image result for mandsour me lahsun ki chori karne wale ki pitai hui    एमपी के मंदसौर से बड़ी खबर आ रही है जहां भीड़ ने शख्स की खूब पिटाई है. शख्स को पहले भीड़ ने पीटा फिर नंगा कर पूरे बाजार में घुमाया. शख्स का गुनहगार था या नहीं ये किसी को पता नहीं लेकिन युवक पर लहसुन चोरी करने का आरोप लगा था.
    दरअसल मंदसौर के कृषि मंडी में लहसुन चुराने के शक में एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया. लोगों ने युवक की बुरी तरह पिटाई की और फिर उसके निर्वस्त्र कर जुलूस निकाला. इतना ही नहीं लड़के से लहसुन की बोरी उठवाई गई. इस शर्मनाक मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपी लोगों की तलाश शुरू की गई है.

Post a Comment

0 Comments