एमपी के मंदसौर से बड़ी खबर आ रही है जहां भीड़ ने शख्स की खूब पिटाई है. शख्स को पहले भीड़ ने पीटा फिर नंगा कर पूरे बाजार में घुमाया. शख्स का गुनहगार था या नहीं ये किसी को पता नहीं लेकिन युवक पर लहसुन चोरी करने का आरोप लगा था.
दरअसल मंदसौर के कृषि मंडी में लहसुन चुराने के शक में एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया. लोगों ने युवक की बुरी तरह पिटाई की और फिर उसके निर्वस्त्र कर जुलूस निकाला. इतना ही नहीं लड़के से लहसुन की बोरी उठवाई गई. इस शर्मनाक मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपी लोगों की तलाश शुरू की गई है.