पति गर्लफ्रेंड के साथ हॉल में कर रहा था मस्ती, पत्नी ने कर दी जमकर कुटाई
Headline News
Loading...

Ads Area

पति गर्लफ्रेंड के साथ हॉल में कर रहा था मस्ती, पत्नी ने कर दी जमकर कुटाई

     एक पति को अपने गर्लफ्रेंड के साथ सिनेमा हॉल में डेट करना महंगा पड़ गया. पत्नी ने पत्नी और उसकी गर्लफ्रेंड को हॉल में एक दूसरे चिपके देख लिया. फिर क्या था गुस्से में आग बबूला पत्नी, पत्नी को कॉर्नर वाली सीट से घसीटना शुरू किया और हॉल के बाहर तक ले आई.
    पति को बाहर ले जाकर पहले तो पत्नी ने जमकर पीटा. इस दौरान जब दूसरी महिला ने उसे मारने से रोका तो पत्‍नी ने उसे भी पीट दिया. इसके बाद पत्नी ने पुलिस को बुला लिया. पूरा मामला गुजरात के अहमदाबाद नवरंगपुरा इलाके का है.
    मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई और काफी समझाने के बाद तीनों को घर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दरअसल पत्नी किसी और लड़की के साथ डेट कर रहा है इसकी खबर पत्नी के किसी दोस्त ने दी. फिर क्या था पत्नी सीधे सिनेमा हॉल पहुंची और कॉर्नर वाली सीट पर पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चिपके हुए देख लिया.

Post a Comment

0 Comments