ट्रिपल तलाक पीड़िता ने कोर्ट में हीं ससुर का पकड़ा कॉलर, चप्पल से कर दी पिटाई
Headline News
Loading...

Ads Area

ट्रिपल तलाक पीड़िता ने कोर्ट में हीं ससुर का पकड़ा कॉलर, चप्पल से कर दी पिटाई

    बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर है जहां तीन तलाक से पीड़ित महिला ने कोर्ट में हीं अपने ससुर को चप्पल से दे-दनादन कर दी। महिला द्वारा अपने ससुर की पिटाई किए जाने पर कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट परिसर में अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग सकते में आ गए।
पति ने तीन तलाक देकर कर ली थी दूसरी शादी
    जानकारी के अनुसार गोपालगंज के बरौली की शगुफ्ता परवीन नाम की महिला की शादी 2007 में कुचायकोट के बली खरेया निवासी अली अख्तर से हुई थी। शादी के बाद उन्हें दो बेटियां हुई, लेकिन इसी दौरान अली अख्तर विदेश कमाने चला गया।विदेश से लौटने के बाद उसने महिला को तीन तलाक कह कह कर दूसरी शादी कर ली। जिसेक बाद महिला ने कोर्ट में केस कर दी।
कोर्ट परिसर में हीं ससुर की चप्पल से कर दी पिटाई
     कोर्ट ने महिला के बच्चों की परवरिश के लिए दो हजार रूपये महीना देने का आदेश दिया। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी पीड़ित महिला को रुपये नहीं मिल रहे थे। इसी से खफा शगुफ्ता ने कोर्ट में सुनवाई के बाद अपने ससुर को पकड़ ली और पैसे की मांग की।जब ससुर ने पैसे देने को लेकर आनाकानी की अपने बेटे का पक्ष लेने लगा तो महिला ने अपने ससुर की चप्पल से हीं पीट दी।
हालांकि बाद में स्थानीय लोगो की मदद से इस मसले को सुलझाया गया और महिला को वापस घर भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments