Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips ‘बीजेपी ने दिया था मुझे सीएम बनाने का ऑफर’ - तेजस्वी
Headline News
Loading...

Ads Area

‘बीजेपी ने दिया था मुझे सीएम बनाने का ऑफर’ - तेजस्वी

Related image    सोशल मीडिया पर अक्सर यह खबरें चलती रही है कि बीजेपी और आरजेडी की नजदीकियां बढ़ रही है और तेजस्वी यादव कोई अलग रणनीति पर काम कर रहे हैं। हांलाकि इन खबरों को हमेशा खारिज किया जाता रहा है लेकिन आज तेजस्वी यादव ने खुद एक बड़ा खुलासा कर दिया है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बीजेपी ने उनको सीएम पद का आॅफर दिया था। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी और अगर वे अपने सिद्धांतों से समझौता कर लेते तो आज सीएम होते।
    तेजस्वी ने कहा है कि उन्हें बीजेपी की तरह से बिहार का सीएम बनने का ऑफर दिया गया था. बीजेपी ने कहा था कि राजद का सीएम होगा और बीजेपी कोटा का डिप्टी सीएम होगा.तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर वो सिद्धांतों से समझौता कर लेते तो वो आज बिहार के सीएम होते.आगे तेजस्वी ने कहा कि मैंने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. भले ही वो सीएम नहीं बने. तेजस्वी यादव के इस खुलासे के बाद बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है. तेजस्वी यादव ने जब से बिहार की सियासत में बैक किया है तब से वो लगातार बीजेपी और नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.

Post a Comment

0 Comments