![](https://res.cloudinary.com/cloudinary017/image/upload/w_827,h_465,q_auto/v1578585904/news/cover/Jan2020/n4n67c5b891-7b2c-44a5-88b1-4e8de19bf9e1.jpg)
घटना गरखा के मुबारकपुर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक साधु को बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश करते ग्रामीणों ने पकड़ लिया। लोगों ने साधु की जमकर पिटाई की और उसका सिर मुंडवा दिया।
वायरल वीडियो में पुलिस भी नजर आ रही है। पुलिस लोगों को कानून हाथ में लेने पर डांटती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी साधु लनगेश्वरी बाबा के मठ में रहता था। आरोपी शांति बाबा बताया जाता है।