व्हाट्सएप पर बुक कर मंगाई कॉलगर्ल निकली पत्नी
Headline News
Loading...

Ads Area

व्हाट्सएप पर बुक कर मंगाई कॉलगर्ल निकली पत्नी

Image result for व्हाट्सएप पर बुक कर मंगाई कॉलगर्ल निकली पत्नी   काशीपुर।। उत्तराखंड के काशीपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो हर किसी की जुबान चढ़ा पर हुआ है। पत्नी का भंडाफोड़ करने के लिए एक व्यक्ति ने महिला दलाल के माध्यम से कॉलगर्ल की मांग की तो वह उसकी पत्नी निकली। आमना-सामना होने पर दोनों में हाथापाई हो गई। 
   इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। एएसपी ने मामले में जांच कराने की बात कही है। आईटीआई थाना क्षेत्र की युवती का विवाह कुछ वर्ष पूर्व दिनेशपुर निवासी युवक के साथ हुआ था, लेकिन विवाह के बाद उक्त महिला अधिकतर समय ससुराल में न रहकर मायके काशीपुर में ही रहती थी। 
    इस युवती की एक सहेली भी है। बीते दिनों दोनों सहेलियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर सहेली ने महिला के पति को फोन कर उसकी पत्नी के कॉलगर्ल होने की जानकारी दी। उसने बताया कि श्यामपुरम में रहने वाली एक महिला के माध्यम से वह काम करती है। उसने दलाल महिला का मोबाइल नंबर भी उसके पति को उपलब्ध कराया / इस पर महिला के पति ने फोन कर दलाल महिला से संपर्क साधा। 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.