सरकार में फैसले लेने की हिम्मत नहीं - नितिन गडकरी
Headline News
Loading...

Ads Area

सरकार में फैसले लेने की हिम्मत नहीं - नितिन गडकरी

     नागपुर।। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए पैसे की कमी नहीं है लेकिन फैसले लेने में जो हिम्मत चाहिए, सरकार में वो नहीं है। उन्होंने योजनाओं पर काम न होने के लिए सरकार की मानसिकता और नकारात्मक एटिट्यूड को जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि गडकरी नागपुर में विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने लक्ष्यों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में उन्होंने 17 लाख करोड़ रुपये के काम करवाए हैं और इस साल वह पांच लाख करोड़ रुपये तक पहुंचना चाहते हैं। गडकरी ने आगे कहा, मैं आपको सच बताता हूं, पैसे की कोई कमी नहीं है। जो कुछ कमी है वो सरकार में काम करने वाली मानसिकता की है, जो निगेटिव एटीट्यूड है उसकी है।
   केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार में जो निर्णय लेने की हिम्मत चाहिए, वो नहीं है। उन्होंने कहा, परसो मैं एक हाइएस्ट फोरम की मीटिंग में था। वहां वो (आईएएस अधिकारी) कह रहे थे कि ये शुरू करेंगे-वो शुरू करेंगे, तो मैंने उनको कहा कि आप क्यों शुरू करेंगे? आपकी अगर शुरू करने की ताकत होती तो आप आईएएस ऑफिसर बनके यहां नौकरी क्यों करते?

Post a Comment

0 Comments