जाने क्या होता है स्ट्रोक ?
Headline News
Loading...

Ads Area

जाने क्या होता है स्ट्रोक ?

हर साल करीब डेढ़ करोड़ लोग स्ट्रोक के शिकार होते हैं 
     वर्ल्ड स्ट्रोक कैंपेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल करीब डेढ़ करोड़ लोग स्ट्रोक के शिकार होते हैं. इनमें से करीब 55 लाख लोगों की मौत इस गंभीर बीमारी की वजह से होती है. आपको बता दें कि दुनियाभर में अब तक करीब 8 करोड़ लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है. इस बीमारी में लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इससे उनकी संचार शक्ति भी बिल्कुल कमजोर पड़ जाती है. 
     स्ट्रोक यानी लकवा एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो कभी भी किसी को भी अपना शिकार बना सकती है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग स्ट्रोक के कारण ही विकलांग होते हैं. हर साल स्ट्रोक के कारण ही लाखों लोगों की जान जाती है. इसका समय पर इलाज बहुत जरूरी है, नहीं तो किसी इंसान की शारीरिक और मानसिक स्थिति बहुत खराब हो सकती है. हालांकि इस बीमारी की सही पहचान कर इलाज किया जाए तो रोगियों को ठीक भी किया जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments