पीलीभीत बीसलपुर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा के द्वारा गौ सरक्षण केंद्र पर गायो के लिए आने वाले हर माह के लाखो रूपये के बजट को डकार लिया जा रहा है गौ सरक्षण केंद्र पर गाये भूखी प्यासी तडप कर मर रही है लेकिन अधिशासी अधिकारी महोदया पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकि अधिशासी अधिकारी महोदया पुरे दिन अपने निजी कार्यो में बीजी रहती है बनाने में सरकार द्वारा करोडो रुपया खत्म किया है जिससे कि गायो की सुरक्षा की जा सके लेकिन बीसलपुर नगर पालिका परिषद के द्वारा करोडो रूपये की लागत से बने गौ सरक्षण केंद्र का मुख्य द्वार ही टूट गया केंद्र के चारो ओर की भी चाहरदीवारी तक नहीं है गौ सरक्षण केंद्र के परिसर में गहरे गहरे गड्डे हो चुके है वही योगी सरकार के गौ सुरक्षा के दावे को पलीता लगाया जा रहा है वही केंद्र पर खड़ी गाडियो की अगर रीडिग की जाच की जाए कि वह गाडी पुरे माह में कितने किलोमीटर चलती है।
और उनमे कितना डीजल या पेट्रोल खपत किया जा रहा है तब अधिशासी अधिकारी महोदया के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है लेकिन कोई भी अधिकारी ई०ओ० वंदना शर्मा के द्वारा नगर पालिका में किये जा भ्रष्टाचार पर ध्यान नहीं देता क्योकि सभी अधिकारी ई०ओ० वंदना शर्मा से हिस्सा ले रहे है और गौ सरक्षण केंद्र पर गाय भूखी प्यासी तड़प तड़प कर मर रही है