मोतीहारी के डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल में पत्नी की जगह पति को पढ़ाते देख डीएम ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। स्कूल से गैरहाजिर शिक्षिका का निलंबित कर दिया गया है। मामला सतपिपरा मध्य विद्यालय रामगढ़वा का है।
बताय जा रहा है कि मोतिहारी के डीएम सतपिपरा मध्य विद्यालय रामगढ़वा का निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूल में आरोपी शिक्षिका गैरहाजिर थी और उसकी जगह उसके पति बच्चों को पढ़ा रहे थे। इससे नाराज डीएम ने आरोपी शिक्षिका का निलंबित करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही शिक्षिका के पति पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
डीएम ने इसको लेकर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। स्कूल से अनुपस्थित रसोइया को भी बर्खास्त कर दिया गया है।