शादी में आए एक रिश्तेदार ने बताया, पिछले एक महीने से प्याज का दाम आसमान पर जा पहुंचा है। ऐसे में लोग प्याज को सोने की तरह अनमोल मानने लगे हैं। इस शादी में भी दूल्हा और दुलहन ने प्याज और लहसुन से तैयार वरमाला पहनाया। समाजवादी पार्टी से जुड़े सत्य प्रकाश ने बताया, नए शादीशुदा जोड़े ने प्याज की कीमत के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का अनूठा तरीका खोजा। दूल्हे-दुलहन ने प्याज सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमत के खिलाफ एक संदेश देने के लिए इस तरीके को इजाद किया।
महगाई की मार दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला
1:01 PM
0