जब वेलेंटाइन डे के पहले धर दबोचे गए इंस्पेक्टर साहब
Headline News
Loading...

Ads Area

जब वेलेंटाइन डे के पहले धर दबोचे गए इंस्पेक्टर साहब

हम तुम एक कमरे में बंद हो और बीबी आ जाये”,
बन्द कमरे में युवती के साथ रंगरलियां मनाते पत्नी ने रंगेहाथों पकड़ा, 
हंगामे के बाद साहब लाइन अटैच 
    धार।। फिल्म बॉबी का यह गीत “हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए ” धार के टाऊन इंस्पेक्टर साहब बंद कमरे में अपनी महबूबा के साथ कुछ इसी तर्ज पर इश्क लड़ा रहे थे | वेलंटाइन डे के मौके पर प्यार का भूत ऐसा सवार था कि मत पूछों | कमरे का जुगाड़ कर साहब ने वहां अपनी महबूबा के साथ डेरा डाल लिया | वो इस बात से बेखबर थे कि उनकी पत्नी उनकी हर एक चलकदमी पर पैनी निगाहें गड़ाए बैठी है | बावजूद इसके नजर हटी दुर्घटना घटी | 
    मामला धार जिले के गंधवानी इलाके से सामने आया है | यहां के थाना प्रभारी नरेश सूर्यवंशी एक युवती के साथ बंद कमरे में इश्क फरमा रहे थे | घटना की जानकारी किसी शख्स ने इंदौर में निवासरत उनकी पत्नी को दे दी | फिर क्या था , अपने पति के वेलंटाइन और उसकी खबर लेने के लिए पत्नी अपने बेटे के साथ ट गंधवानी के उस आवास पर पहुँच गई , जहां “हम तुम एक कमरे में बंद हो और इश्क हो जाये” की शूटिंग चल रही थी | इंदौर से अचानक मौके पर पहुंची पत्नी को देखकर इंस्पेक्टर साहब के होश उड़ गए | उन्होंने घर का दरवाजा नहीं खोला। यह सीन पत्नी को इतना नागवार गुजरा की उसने शोरगुल मचाकर गांव के लोगों को उस घर के सामने इक्कठा कर लिया | हालात बिगड़ते देख इंस्पेक्टर साहब कमरे से बाहर आये | फिर जो होना था वही हुआ | इंस्पेक्टर नरेश सूर्यवंशी और उनकी पत्नी के बीच जमकर झूमझटकी हुई।
    वो मामले को संभालते हुए अपनी पत्नी को भीतर कमरे में धकेल रहे थे। तो पत्नी उनकी मेहबूबा को उस कमरे से बाहर निकालने की जुगत में जुटी थी | वो उसे बेनकाब करना चाहती थी | पत्नी द्वारा जोरदार हंगामा किये जाने से इस घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उस आवास से एक युवती को अपने कब्जे में लिया | उसे पूछताछ के लिए पुलिस अपने वाहन में बैठाकर थाने ले गई । हंगामे की जानकारी लगते ही नरेश सूर्यवंशी को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया । पीड़ित पत्नी के मुताबिक अनजान युवती उसके पति के साथ तीन दिनों से रुकी हुई थी | उसने वेलेंटाइन डे के पूर्व आने वाले चॉकलेट डे , टैडी डे , किस डे , प्रॉमिस डे खूब जोरशोर से मनाया | उन्हें जब इसकी खबर लगी, तब वे इंदौर से यहां पहुंची और सच्चाई जानने के बाद अपना आपा खो दिया | फ़िलहाल पुलिस पति-पत्नी को समझाने बुझाने में जुटी है |

Post a Comment

0 Comments