News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News पुलिस की छापेमारी में लाखों रुपये का नशीला कफ सिरप बरामद
Headline News
Loading...

Ads Area

पुलिस की छापेमारी में लाखों रुपये का नशीला कफ सिरप बरामद

    सिंगरौली।। सिंगरौली जिले में पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में नशीले कप सीरप की खेप बरामद की है। एसपी के निर्देशन में जारी अभियान के तहत बरगवां टीआई मनीष त्रिपाठी के द्वारा छापेमारी में बरामद भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है। 
    बताया जा रहा कि मुखबिर की सूचना पर गढ़वा उत्तर प्रदेश से बाइक पर सवार दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप लाते समय घेराबंदी कर बरगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि जिले में प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लाई करने के लिए आ रहे उत्तर प्रदेश घोरावल से दो कोरेक्स तस्करों, दो एजेंटों सहित चार काटून में भरी 360 शीशी कोरेक्स व दो बाइक के साथ कसर गेट से गिरफ्तार किया है। 
   उन्होंने बताया कि पकड़ी गई सिरप की कीमत एक लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है। दो दिन के अंतराल में नशे के विरुद्ध बरगवां पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है। बीते सप्ताह भर में बरगवां पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा, शराब, सिरप बरामद की है।

Post a Comment

0 Comments