रायपुर।। तीन दिवसीय मैराथन प्रचार अभियान के बाद गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल रायपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि आप पूछते थे न कि 70 साल में क्या किया? जो हमने 70 साल में किया है, उसे ही आप बेंच रहे हैं। आपने तो सिर्फ शौचालय बनाया है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली का जो रिजल्ट है चौंकाने वाले आएंगे ऊपर से भले ही कुछ दिखाई दे रहा हो लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों का जो मूड है वह कुछ और ही है।
क्या राहुल गांधी जी से भी मुलाकात हुई आपसे ?
राहुल गांधी जी जब यहां आए थे, तब उन्होंने कुछ जानकारियां मांगी थी और जानकारी भी दी गई। चर्चा भी हुई है और यह विषय हास्य का है। लोकसभा चुनाव के बाद बैठक हुई है। वह छत्तीसगढ़ से हुई है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान का समर्थन
नेता प्रतिपक्षजी ने सही कहा है केंद्र सरकार मिली हुई है, इसलिए सीमेंट के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। सारे दाम तो केंद्र सरकर निर्धारित करती है।
धान खरीदी को लेकर कही ये बात
देखिए अभी बारिश हो रही है, किसानों के धान निश्चित तौर पर 2 दिनों से अभी नहीं आ पाई। हम नजर रखे हुए हैं और अभी 15 तारीख दूर है, अभी 1 सप्ताह है।
कैबिनेट बैठक
कैबिनेट में इसे रखा गया है किस वजह से पहले मीटिंग करनी होती है। इसलिए 8 तारीख को कैबिनेट रखा गया है। अमेरिका दौरे पर ही रहूंगा अधिकारियों के साथ और उसके तुरंत बाद विधानसभा सत्र शुरू हो जाएगा। इसलिए कैबिनेट रखा गया है।
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बयान पर
राहुल गांधी जी बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निकलना बंद हो गया है। वरना हमारे बहुराष्ट्रीय प्रधानमंत्री देश में कम विदेश में ज्यादा रहते थे और जब से अमित शाहजी ने सीएए और एनआरसी की बात कही है। तब से उनका विदेश यात्रा बंद हो गया है और विदेश से जो आने वाले अतिथि थे वह भी बंद हो गए हैं। जो हालात और परिस्थिति है उसमें और क्या कहा जा सकता है? लोग कहते हैं 70 सालों में क्या किया है? मैं कहता हूं हमारे नेता जो 70 साल में किए हैं, जो निर्माण किए हैं उसको बेच रहे हैं। रेल बेच रहे हैं एयर इंडिया को बेच रहे हैं। ओएनजीसी से पैसा निकाल दिए हैं, जितने भी हमारे स्टील प्लांट हैं, वह बिक रहे हैं। यही तो हम 70 साल में बनाए थे, जिसको यह बेच रहे हैं, वरना नरेंद्र मोदीजी शौचालय के अलावा और क्या बनाए हैं।
अबूझमाड़ मैराथन
देखिए नगरी निकाय चुनाव में पंचायती चुनाव में एक भी नक्सली घटना नहीं हुई, जबकि रिकॉर्ड है कि पिछले चुनाव जो हुआ था, उसमें 80 घटनाएं हुई थी। इस समय एक भी घटना नहीं हुई है। अब उन पंचायतों में भी चुनाव हुआ है, जिनमें की नक्सलियों की धमकी के चलते कोई फॉर्म नहीं भरते थे। फॉर्म भर दिए तो उनको नक्सली उठाकर ले जाते थे। लेकिन इस समय चुनाव में किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है और इसके लिए मैं बधाई देता हूं। जिला प्रशासन को और पुलिस विभाग और सीआरपीएफ और सभी बटालियन के जवानों को भी बधाई देता हूं।