![](https://scontent.fixm3-1.fna.fbcdn.net/v/t1.0-0/p403x403/90498825_2795805170455863_2507587389862445056_n.jpg?_nc_cat=100&_nc_sid=110474&_nc_ohc=8CvL1ufKo4kAX99AeNi&_nc_ht=scontent.fixm3-1.fna&_nc_tp=6&oh=0604d60dc82a7c9703be707cf3714f6f&oe=5E9A89D3)
लखनऊ।। बॉलीवुड सिंगर कनिक़ा कपूर 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आईं। एयरपोर्ट से बिना जाँच के वह निकल गई। एक होटल में भी वह गई इसके अलावा लखनऊ के महानगर में मौजूद गैलेंट अपार्टमेंट में सौ से ज़्यादा लोगों को पार्टी दी। कनिक़ा लखनऊ की ही रहने वाली हैं और लन्दन में रहती हैं। बुख़ार की दिक्कत होने पर उनकी जाँच की गई और आज वह करोना पॉज़िटिव निकल आई हैं। कनिका कपूर का बिना जाँच के अपने घर पहुँचना यह बताता है कि एयरपोर्ट पर सही तरीक़े से सभी यात्रियों की जाँच नही हो रही है। अब तत्काल उनकी पार्टी में शामिल सभी की जाँच करके उन्हें निगरानी में रखा जाने चाहिये। इससे तो साफ़ है कि कनिक़ा ने क़ोरोना वायरस लखनऊ में सैंकड़ों लोगों तक पहुँचा दिया और वह लोग पता नही कितनो को पहुँचाये।