धार।। अब तक आपने चोर को रंगेहाथों पकड़ते सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जहां एक पुलिस वाले को उनकी पत्नी ने रंगेहाथों पकड़ा है। वो भी दूसरी महिला के साथ। जी हां पकड़ाने वाला पुलिसकर्मी कोई छोटे मोटे ओहदे का मुलजिम नहीं, बल्कि थानेदार था। वहीं, दूसरी महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में पति को पकड़ने के बाद पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा और उसने अपने पति की जमकर धुनाई कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के गंधवानी में थाना प्रभारी नरेंद्र सूर्यवंशी पर उनकी पत्नी ने रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। टीआई की धर्मपत्नी इंदौर में रहती हैं तथा उन्हें अपने पति के किसी युवती के साथ प्रेम संबंधों की जानकारी मिली थी। इसके बाद वो टीआई सूर्यवंशी के निवास गंधवानी पहुंच गई। काफी देर तक आवाज़ लगाने के बाद भी जब टीआई ने दरवाजा नहीं खोला तो उनकी पत्नी ने वहीं हंगामा मचा दिया। इसके बाद जब टीआई और उसके साथ पाई गई युवती बाहर आए तो गुस्साई महिला ने अपने पति के साथ जमकर हाथापाई की।
इस दौरान मौके पर बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय एसडीओपी भी वहां पहुंच गए। पत्नी ने आरोप लगाया है कि सूर्यवंशी पिछले तीन दिन से एक युवती के साथ रह रहे हैं जिसके बाद धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने टीआई को निलंबित कर दिया है। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि टीआई जिस युवती के साथ रह रहा था, उसने उसके साथ गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है। फिलहाल पुलिस लड़की और टीआई से पूछताछ कर रही है।