![](https://hurdangnews.in/wp-content/uploads/2020/02/Untitled-2-copy-1.jpg)
विदिशा जिले के कोतवाली पुलिस को संदिग्ध हालत में अशोक गुर्जर की का शव मिला इस हत्या के पीछे कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी और भाई निकले। पुलिस ने आरोपी समरथ सिंह और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक और आरोपी की तेजी से तलाश कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि देवर भाभी के बीच अवैध संबंध चल रहा था और पति को इसकी भनक लग गई इसी कारण आए दिन पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था अपनी प्रेमिका को परेशान देख आरोपी समरत से रहा न गया और अपने ही भाई की हत्या की साजिश रच डाली और गला दबाकर हत्या करके सड़क किनारे फेंक दिया फिलहाल पुलिस ने आरोपी देवर और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे युवक की तलाश की जा रही है।