आरोपी महिला का कहना है कि उसने ब्वायफ्रेंड के मांस से डिश बनाकर मजदूरों को परोसी और जो कुछ बच गया उसे कुत्तों को खिला दिया। खबर है कि ये घटना बहुत पहले हुई लेकिन कुछ समय पहले जब मृत लड़के का भाई उसे ढूंढते हुए महिला के घर पहुंचा तो उसे भाई का दांत मिला जिसके बाद उसे महिला द्वारा हत्या किए जाने का शक हुआ। लड़की ने हत्या किए जाने से साफ इंकार कर दिया।
दांत की डीएनए जांच में जब ये तय हो गया कि दांत मृत लड़के का ही है तो पूछताछ में महिला ने भी गुनाह कबूल किया और ये भी बताया कि हत्या के बाद घर को साफ करने के लिए उसने एक दोस्त की मदद ली थी।