Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips हाइवे पर हवा में फर्राटे भर रहे थे SP साहब, कांस्टेबल से थमा दिया चालान
Headline News
Loading...

Ads Area

हाइवे पर हवा में फर्राटे भर रहे थे SP साहब, कांस्टेबल से थमा दिया चालान

   पुणे।। पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर बुधवार को हाइवे सेफ्टी पैट्रोल (एचएसपी) की टीम ने महाराष्ट्र सरकार की एक गाड़ी का ओवरस्पीडिंग के लिए चालान कर दिया। टीम ने सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को 1000 रुपये का चालान थमा दिया। हालांकि एचएसपी टीम को नहीं पता था कि गाड़ी में उन्हीं के विभाग के एसपी मिलिंद मोहिते बैठे हैं।     
   मोहिते ने चालान काटने वाले कॉन्स्टेबल को 500 रुपये का इनाम दिया। उन्होंने बताया कि मैंने खुद ड्राइवर को तय सीमा से ज्यादा स्पीड पर कार चलाने के लिए कहा था। मैं देखना चाहता था कि टीम ओवर स्पीडिंग और लेन कटिंग जैसे मामलों में कार्रवाई करती है या नहीं। 
    मोहिते मंगलवार को पुणे से कोल्हापुर गए थे और बुधवार को वापस पुणे लौट रहे थे। बता दें कि राज्य सरकार ने एसएचपी टीमों को इंटरसेप्टर वीइकल दिए हैं। इसके अलावा उन्हें स्पीड गन भी दी गई हैं। ये टीमें राज्य के नैशनल और स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार, लापरवाही से गाड़ी चलाने जैसी घटनाओं पर ऐक्शन लेती हैं। 
‘मैं देख रहा था कितने अलर्ट हैं कर्मचारी’
    हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मोहिते ने कहा, ‘मैं कोल्हापुर स्थित एचएसपी के ऑफिस निरीक्षण के लिए गया था। मैंने ड्राइवर से कहा था कि कराड़ से गुजरते समय रफ्तार बढ़ा लेना। मैं देखना चाहता था कि हाइवे पैट्रोल टीम इंटरसेप्टर वीइकल और स्पीड गन जैसे उपकरणों का प्रयोग कर रही है या नहीं। मंगलवार को अपना निरीक्षण खत्म कर मैं अगले दिन लौट रहा था। जिस कॉन्स्टेबल ने चालान काटा था मैंने उसे 500 रुपये का इनाम दिया। पुलिस को नियमों के उल्लंघन पर सरकारी गाड़ियों का भी चालान करना चाहिए।’

Post a Comment

0 Comments