कानपुर।। जमाती इन दिनों इतने मन बढ़ हो गए हैं जिसकी कोई सीमा ही नहीं है. उनकी बेवकूफी भरी हरकत बार-बार सामने आ रही है. पर इस बार तो जमातियों ने हद पार कर दी.
कानपुर के अस्पताल में जमातियों ने वार्ड बॉय से बिरयानी की डिमांड की बिरयानी ना मिलने पर वार्डबॉय को जमकर पीटा.
जमाती अस्पताल से भागने की भी कोशिश कर रहे थे. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जमातियों के अस्पताल में आने के बाद से अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ गई. ना तो यह किसी की सुनते हैं ना किसी की समझते हैं.
जमातियों के निर्लज्जता का वाकया आए दिन देखने को मिल रहा है. यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक तरफ जहां पूरा विश्व महामारी से लड़ रहा है जहां इनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हो रहा है।