News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News अजीबोगरीब केस प्रेमी की कब्र पर सोती थी प्रेमिका
Headline News
Loading...

Ads Area

अजीबोगरीब केस प्रेमी की कब्र पर सोती थी प्रेमिका

ये प्यार हैं या कुछ छुपाने की साज़िस 
   मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सीधी से 70 किलोमीटर दूर कुसमी थाना क्षेत्र के कमक्ष गांव में एक प्रेमिका ने प्रेमी की लाश को कमरे में दफन कर दिया और बीते दो माह से प्रेमिका उसकी कब्र पर सोती रही. इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब प्रेमी के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 
    पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय प्रेमिका जानू सिंह का सतना जिले के निवासी 27 वर्षीय इशान मोहम्मद के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच प्रेम की शुरुआत मोबाइल फोन पर रॉन्ग नंबर लगने से हुई थी. 
     जब इशान और जानू का इश्क परवान चढ़ा तो जानू कटनी में इशान के साथ जाकर रहने लगी. वहां कुछ दिन रहने के बाद दोनों दोनों कमक्ष गांव लौट आए और यहां रहने लगे.
   कुसमी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी इशान और प्रेमिका जानू के बीच 6 दिसंबर को झगड़ा हुआ था. फिर 7 दिसंबर को युवक ने फांसी लगा ली थी. प्रेमिका जानू का कहना है कि जब इशाक ने आत्महत्या की तब वो घर पर मौजूद नहीं थी.
   पुलिस को प्रेमिका जानू ने बताया कि शव को फंदे से लटका देखकर वह डर गई और उसने प्रेमी इशान का शव घर में ही दफना दिया था. प्रेमिका जानू, इशान की कब्र पर ही दो माह से रह रही थी. जब इशान के परिजनों ने गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस उसकी तलाश में सीधी के कमक्ष गांव पहुंची और प्रेमिका जानू से पूछताछ की.
    तब जाकर इशान की लाश के घर के अंदर दफ़न होने के बारे में पता लगा. इसके बाद पुलिस ने घर में खुदाई करवाकर इशाक के शव को बाहर निकाला. इस बारे में अंजुलता पटले एडिशनल एसपी सीधी ने बताया कि खुदाई में प्रेमिका के घर से शव बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है.

Post a Comment

0 Comments