अमरेली/गुजरात।। लॉकडाउन में लोग बेवजह न निकलें, इसके लिए पुलिस ने ड्रोन कैमेरे से नजर रख रही थी। किंतु राजुला में पतंग की डोरी से उलझकर ड्रोन नीचे गिरकर टूट गया।
राजुला के धांचीवाड़ा में लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन उड़ा रही थी। तभी वह पतंग की डोर से उलझ गया। जिससे वह नीचे गिर गया और टूट गया। अब पुलिस पतंग उड़ाने वाले की तलाश कर रही है।