लॉकडाउन चौकसी के लिए पुलिस ने उड़ाया ड्रोन, पतंग की डोरी में उलझकर गिरा
Headline News
Loading...

Ads Area

लॉकडाउन चौकसी के लिए पुलिस ने उड़ाया ड्रोन, पतंग की डोरी में उलझकर गिरा

   अमरेली/गुजरात।। लॉकडाउन में लोग बेवजह न निकलें, इसके लिए पुलिस ने ड्रोन कैमेरे से नजर रख रही थी। किंतु राजुला में पतंग की डोरी से उलझकर ड्रोन नीचे गिरकर टूट गया।  
   राजुला के धांचीवाड़ा में लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन उड़ा रही थी। तभी वह पतंग की डोर से उलझ गया। जिससे वह नीचे गिर गया और टूट गया। अब पुलिस पतंग उड़ाने वाले की तलाश कर रही है।



Post a Comment

0 Comments