बलिया/उत्तर प्रदेश।। संपूर्ण भारत में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन हो जाने के कारण शादी विवाह का कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ रहा है, लेकिन बलिया में बुधवार को मुस्लिम परिवार की दो सगी बहन की शादी होने वाली थी। बारात को भी रात में आना था, लेकिन अब यह सब ना होकर ऑनलाइन दोनों बहनों का निकाह पढ़ाया गया।
मामला बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 का है। यहां के रहने वाले अहमद कुरेशी उर्फ छोटे कुरेशी की दो बेटियों का निकाह एक वक्त बुधवार की शाम को 4:00 बजे मदरसा दारुल उलूम जकरिया के सदर मुदर्रीस व मीर शिकार टोला मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद अहसन के द्वारा निकाह पढ़ाया गया। छोटे कुरेशी की तीसरी बेटी नगमा परवीन का निकाह नालंदा जिला के आगामा निवासी मोहम्मद मंजूर कुरैशी का पुत्र शमशेर कुरैशी से तथा उनकी चौथी बेटी का निकाह गया जिला के अबगीला जगदीशपुर निवासी कलीम कुरेशी मरहूम के पुत्र शाहनवाज अख्तर कुरैशी से राहत परवीन का निकाह पढ़ाया गया। ऑनलाइन हुए इस वैवाहिक मौके पर हाफिज नफीस साहब, वार्ड पार्षद पति मोहम्मद अफाक कई लोग मौजूद थे। निकाह की रस्म अदायगी के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दिया।