Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips टिक टॉक वीडियो बनाने में रिवॉल्वर का इस्तेमाल करना पड़ा भारी
Headline News
Loading...

Ads Area

टिक टॉक वीडियो बनाने में रिवॉल्वर का इस्तेमाल करना पड़ा भारी

18 वर्षीय लड़के की हुई मौत… 
     नई दिल्ली।। सोशल मीडिया एप टिक टॉक ने कुछ ही सालों में पूरी दुनिया में अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है. इस वक्त इसे दुनियाभर में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत में भी इस वीडियो एप का ज़बरदस्त क्रेज़ है. बड़े-बड़े सितारे भी इस प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.इस एप से सिर्फ खुशियां मिल रही हों ऐसा नहीं है, बल्कि ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं, जब टिक टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में नौजवान अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं. नौजवान मशहूर होने के लिए खरतनाक स्टंट को अंजाम देने से भी बाज़ नहीं आते. ऐसे में कई बार यूज़र हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. 
    पिछले साल पाकिस्तान में भी एक 16 साल का लड़का बंदूक लेकर टिक टॉक वीडियो बना रहा था, लेकिन गलती से गोली चल गई और उसकी सांसें वहीं थम गईं.अब बरेली में एक 18 साल के लड़के को टिक टॉक वीडियो बनाने में बंदूक का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया है. ये वाकया कुछ माह पहले का बताया जा रहा है. लड़के ने ज़िद करके अपनी मां से टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए रिवॉल्वर मांगी, लेकिन उसकी मां को कहां पता था, कि वो अपने बेटे की मौत की वजह को खुद उसके हाथों में थमा रही है.लड़के का नाम केशव है. वो एक सैन्यकर्मी का बेटा था. इस वक्त वो इंटरमीडियट की पढ़ाई कर रहा था. 
    केशव की मां सावित्री ने बताया कि उनके बेटे ने ज़िद करके टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए रिवॉल्वर अलमारी से निकलवाई थी. लेकिन उनको नहीं पता था कि वो लोडेड है. पुलिस ने बताया कि सावित्री किसी काम से कमरे से बाहर गई और कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज़ आई. जब सावित्री और परिवार वाले दौड़कर कमरे में पहुंचे, तो नज़ारा देखकर सभी दंग रह गए. केशव खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा था. उसकी कनपटी में गोली लगी थी. आनन फानन में घरवाले उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Post a Comment

0 Comments