News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News छेड़छाड़ के आरोपी का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, जज समेत 11 कर्मचारी क्वारनटीन
Headline News
Loading...

Ads Area

छेड़छाड़ के आरोपी का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, जज समेत 11 कर्मचारी क्वारनटीन

     हिसार।। अदालत में इन दिनों मामलों की सुनवाई जज और स्टाफ के लिए जोखिम भरी हो चली है | जिस तेजी से देश भर में संक्रमण फ़ैल रहा है, उससे पुलिस, नेताओं, पत्रकारों के बाद अब अदालते भी शामिल हो गई है | हालांकि क्वारंटाइन किये गए जज और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकि है | मामला उस समय गंभीर हो गया जब 
   हरियाणा के हिसार में छेड़छाड़ का आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था | पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया था | इसके बाद मामले की सुनवाई कर रहीं महिला जज समेत कोर्ट के 11 सदस्यों को क्वारनटीन किया गया है | जानकारी के मुताबिक छेड़छाड़ का आरोपी युवक फतेहाबाद जिले के टोहाना इलाके का रहने वाला है | उसे हिसार के केंद्रीय कारागार में न्यायायिक हिरासत में भेजा गया था | अगली पेशी की तिथि पर उसे कोर्ट में पेश किया गया था | इस मामले से साफ है कि अब अदालते भी संक्रमण को लेकर सुरक्षित नहीं कही जा सकती | 
   उधर हरियाणा के हिसार में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मामला केंद्रीय कारागार, एक कुम्भा, एक मामला ढाणा खुर्द और पांच मामले आदमपुर क्षेत्र में सामने आए हैं | जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो चुकी है | स्वास्थ्य विभाग रोजाना हिसार जिले में लगभग 250 लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है | कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिंहित किया जा रहा है | पिछले तीन दिनों से लगातार हिसार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है |

Post a Comment

0 Comments