सड़क पर लगे पोस्टर.. मुश्किल घडी में एमपी के दोनों "नाथ" लापता
Headline News
Loading...

Ads Area

सड़क पर लगे पोस्टर.. मुश्किल घडी में एमपी के दोनों "नाथ" लापता

पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के लापता होने के लगे पोस्टर..
    छिन्दवाड़ा/मध्य प्रदेश।। एक तरफ जहां प्रदेश कोरोना के कहर से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में उनके और उनके सांसद बेटे के गायब होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ की गुमशुदगी के पोस्टर बाजारों में चस्पा किए गए हैं। जिसमें उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को 21000 रूपए का इनाम देने का वादा भी किया गया है।breaking headline newshindi samachar khabarindia latest top newsonline hindi newstoday time news
     कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा में बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ की गुमशुदगी की बात कही थी, साथ ही कहा था कि पूर्व सीएम और सांसद को ढूंढ़कर लाने वाले को 1100 रूपये का इनाम भी घोषित किया था। वही अब दोनों ही पार्टियों के बीच की राजनीतिक लड़ाई बाजारों में दिखने लगी है।breaking headline newshindi samachar khabarindia latest top newsonline hindi newstoday time news

Post a Comment

0 Comments