News Today Time Group - Digital News Broadcasting - Today Time Group - Latest News Today News Today: Hindi News Boradcasting Today Group - Real-Time News कटहल के पेड़ ने जब सैकड़ों लोगों को कोरोना संक्रमित होने से बचाया
Headline News
Loading...

Ads Area

कटहल के पेड़ ने जब सैकड़ों लोगों को कोरोना संक्रमित होने से बचाया

   कासरगोड।। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा आंकड़ा 1 लाख 38 हजार 845 का आंकड़ा पार कर चूका है | पिछले तीन दिनों से रोजाना 6000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इनमें से अधिकतर मामलों में लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। लिहाजा प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बरतने की गुहार लगा रहा है | इस भीड़ में कई लोग ऐसे है , जो महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों को नजर अंदाज कर संक्रमण फैलाने में लगे है | एक ऐसे ही शख्स को कटहल के पेड़ ने अस्पताल के हवाले कर दिया | जब इस शख्स की कोरोना जांच हुई , तो वो पॉजिटिव पाया गया | 
    केरल के कासरगोड से यह बड़ा ही चकित करने वाला मामला सामने आया है | कटहल से सिर में चोट लगने के बाद इस शख्स की मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसकी खबर जब लोगों को लगी , तो उन्होंने कटहल के पेड़ को भरी गर्मी में पानी देकर धन्यवाद भी दिया | मामला अजीबो गरीब जरूर है , लेकिन हकीकत से भरा है | फ़िलहाल इस शख्स के परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है | उसके सम्पर्क में आये लोगों को भी क्वारंटाइन रहने के लिए निर्देशित किया गया है | कटहल के पेड़ और कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खुलासे की खबर भी बड़ी दिलचस्प है | 
    दरअसल कासरगोड का यह शख्स पेशे से ऑटो चालक है | वो इस बात से बेखबर था कि वो कोरोना पॉजिटिव है | कई दिनों से वो ऑटो चला रहा था और कई लोगों के संपर्क में था | ना तो उसे बुखार आया और ना ही उसकी तबियत खराब हुई | रोजाना की तरह वो अपने कामकाज में जुटा था | रविवार को घर लौटते वक्त रास्ते में पड़ने वाले कटहल के पेड़ के पास उसने अपना ऑटो खड़ा किया | फिर जुट गया कटहल तोड़ने | इस कोशिश के दौरान एक बड़ा कटहल उसके सिर पर गिर गया। भारी भरकम कटहल गिरने से उसके सिर और रीढ़ की हड्डी में इतनी गंभीर चोट लगी कि उसका हाथ-पैर तक सही तरीके से काम नहीं कर रहा था | 
     मारे दर्द के वो कटहल के पेड़ के नीचे तड़प रहा था | राहगीरों ने उसे फ़ौरन अस्पताल में भर्ती करवाया | अस्पताल में इस शख्स की तमाम जांच हुई | उसका एक्सरे और सिटी स्केन भी कराया गया | इस दौरान उसके सिर और रीढ़ की हड्डी पर चोट दिखाई दी | डॉक्टर उसकी सर्जरी की तैयारी में ही थे कि इस मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट ने उनके होश उड़ा दिए | यह मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया | इस मरीज के संपर्क में आये तमाम पैरा मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया | मशीनों और उपकरणों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई | अस्पताल ने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी | 
    डॉक्टरों के मुताबिक इस मरीज से कई लोगों के संक्रमित होने की आशंका है | उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक नियम बनाया है कि जब कोई सर्जरी का इमरजेंसी केस आता है, तो उससे पहले उस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य है। इस वजह से सबसे पहले उसका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें यह शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 
     डॉक्टरों ने बताया कि इस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण तो थे लेकिन कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उनके मुताबिक न ही वह किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में था। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वह या तो ऑटो चलाने के समय ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो। या फिर रोजमर्रा लोगों से मेल मुलाकात के दौरान | फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से परिवार के प्रत्येक सदस्य को क्वारंटीन किया गया है।उधर केरल में अबतक 795 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां संक्रमण रोजाना नए इलाकों में फ़ैल रहा है | ऐसे में कटहल का पेड़ आम लोगों की श्रद्धा का पात्र बन गया है |

Post a Comment

0 Comments