
केरल के कासरगोड से यह बड़ा ही चकित करने वाला मामला सामने आया है | कटहल से सिर में चोट लगने के बाद इस शख्स की मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसकी खबर जब लोगों को लगी , तो उन्होंने कटहल के पेड़ को भरी गर्मी में पानी देकर धन्यवाद भी दिया | मामला अजीबो गरीब जरूर है , लेकिन हकीकत से भरा है | फ़िलहाल इस शख्स के परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है | उसके सम्पर्क में आये लोगों को भी क्वारंटाइन रहने के लिए निर्देशित किया गया है | कटहल के पेड़ और कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खुलासे की खबर भी बड़ी दिलचस्प है |

मारे दर्द के वो कटहल के पेड़ के नीचे तड़प रहा था | राहगीरों ने उसे फ़ौरन अस्पताल में भर्ती करवाया | अस्पताल में इस शख्स की तमाम जांच हुई | उसका एक्सरे और सिटी स्केन भी कराया गया | इस दौरान उसके सिर और रीढ़ की हड्डी पर चोट दिखाई दी | डॉक्टर उसकी सर्जरी की तैयारी में ही थे कि इस मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट ने उनके होश उड़ा दिए | यह मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया | इस मरीज के संपर्क में आये तमाम पैरा मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया | मशीनों और उपकरणों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई | अस्पताल ने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी |

डॉक्टरों ने बताया कि इस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण तो थे लेकिन कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उनके मुताबिक न ही वह किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में था। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वह या तो ऑटो चलाने के समय ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो। या फिर रोजमर्रा लोगों से मेल मुलाकात के दौरान | फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से परिवार के प्रत्येक सदस्य को क्वारंटीन किया गया है।उधर केरल में अबतक 795 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां संक्रमण रोजाना नए इलाकों में फ़ैल रहा है | ऐसे में कटहल का पेड़ आम लोगों की श्रद्धा का पात्र बन गया है |