सपा नेता से परेशान थी महिला पत्रकार, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या…
Headline News
Loading...

Ads Area

सपा नेता से परेशान थी महिला पत्रकार, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या…

सुसाईड नोट के आधार पर पिता ने सपा नेता के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी… 
    वाराणसी।। यहाँ एक महिला पत्रकार ने आत्महत्या कर ली है, उसके सुसाइड नोट में एक स्थानीय नेता का नाम लिखा हुआ है | रिज़वाना तबस्सुम नाम की स्वतंत्र पत्रकार ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली, वे कई साल से पत्रकारिता कर रही थी।
    पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश सिंह के अनुसार लोहता क्षेत्र में रहने वाली रिज़वाना विभिन्न डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नियमित रूप से रिपोर्ट किया करती थीं। जब सोमवार को सुबह दस बजे तक कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अपने कमरे से बाहर नहीं आईं तो परिजनों को संदेह हुआ और उन्होने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने आकर कमरे का दरवाजा तोड़ा, उनका शव पंखे से लटका मिला। कमरे में एक नोट लगा मिला जिस पर ‘शमीम नोमानी जिम्मेदार है’ लिखा है। शमीम नोमानी समाजवादी पार्टी का नेता बताया जाता है।
    सुसाइड नोट के आधार पर रिज़वाना के पिता अजीजुल हकीम ने लोहता थाने में शमीम नोमानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज करवाया है। एफआईआर में रिज़वाना के पिता ने कहा है कि शमीम बार-बार उनकी बेटी को तंग किया करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments