Latest News Today: Breaking Digital News in Hindi and English News Today: Your Daily Source for Time-Sensitive Updates Real-Time News Today: Hindi and English Updates at Your Fingertips कोरोना से बचाव के लिए हिंदुस्तान स्काउट्स सोल्जर्स आया आगे
Headline News
Loading...

Ads Area

कोरोना से बचाव के लिए हिंदुस्तान स्काउट्स सोल्जर्स आया आगे

गरीब, बेसहारा, असहाय घुमक्कड़ लोगो को भोजन के पैकेट और मास्क बाटे 
    उदयपुर/राजस्थान।। पुरे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, सामान्य से से दिखने वाले सर्दी, खांसी-ज़ुखाम लोगो में इस कदर डर का माहौल बना देंगे किसी को यकीन नहीं था। कोरोना वायरस से फैलने वाली इस महामारी का प्रकोप जहा पुरे देश में देखने को मिल रहा है वही राजस्थान की पर्यटन नगरी उदयपुर भी इसकी भयंकर चपेट से अछूता नहीं है। कोरोना वायरस के सैकड़ो संक्रमित मरीज़ उदयपुर के महाराणा भोपाल राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में अपने पुनः निरोगी होने के इतंज़ार में ना केवल क्वारंटाइन कर दिए गए तो कुछ की हालत सामान्य होने के चलते उनकी चिकित्सालय से छुट्टी भी कर दी गई है। जहा हर कोई इस महामारी से बचने के अपने स्तर जतन करने में लगा हुआ है वही राजस्थान हिंदुस्तान स्काउट इस कोरोना वॉर में लोगो की हर संभव मदत करने के लिए निःस्वार्थ भाव से आगे आया है। 
   राजस्थान हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड राजस्थान एवं सहयोगी संस्थाओं राजस्थान बाल कल्याण समिति उदयपुर, साईं श्याम संस्थान एवं मदर फादर फाउंडेशन राजस्थान के द्वारा पूरे प्रदेश में विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी मैं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क एवं भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत संगठन द्वारा विश्वव्यापी कोरोना वायरस से बचाव एवं गरीब बेसहारा असहाय घुमक्कड़ लोग जो रोड पर चल रहे हैं साथ ही ऐसी गरीब एवं कच्ची बस्तियां जहां पर कोई उनकी मदद के लिए नहीं पहुंच पा रहा है और उनकी स्थिति ठीक नहीं है जैसे माछला मंगरा कच्ची बस्ती ग्राम तितरड़ी गोखर मंगरी रेगर कॉलोनी रेलवे स्टेशन के बाहर आवरी माता मंदिर, सूरजपोल उदयपुर, दिल्ली गेट, हाथीपोल, चेटक चौराहे पर एवं राह चलते मंदबुद्धि व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्तियों को वॉलिंटियर्स एवं अधिकारियों द्वारा भोजन वितरण एवं मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं! साथ ही वॉलिंटियर्स के द्वारा गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि किस तरह आप इस महामारी से स्वयं का बचाव करें इसके बारें में सुझाव दिए जा रहे हैं! 
    इस कार्य में नरेंद्र औदीच्य राज्य सचिव राजस्थान, श्रीमती श्वेता राज डोडिया राज्य संगठन आयुक्त गाइड, प्रदीप मेघवाल सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर संभाग, दुर्गा औदीच्य सहायक सचिव, गजेंद्र वैष्णव, भावना शर्मा डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर, जिला सचिव देवीलाल गर्ग, जिला प्रशिक्षक स्काउटर मुकेश कुमार, शारीरिक शिक्षक, सहायक जिला सचिव स्काउटर, मुकेश जैन, वरिष्ठ स्काउटर मदन लाल वर्मा सचिव, वीरेंद्र चौबीसा, नीतू सिंह राजस्थान बाल कल्याण समिति, विकास कुमार- सह सचिव साईं श्याम संस्थान, निकिता शर्मा कनिष्ठ लिपिक सहित मदर-फादर फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मेघवाल जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश जी चित्तौड़ा, महासचिव राजस्थान महेंद्र मेघवाल, किशन डांगी धर्मराज रेस्टोरेंट भुवाणा एवं वॉलिंटियर्सं के द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवाएं दी जा रही हैं। 

Post a Comment

0 Comments